किसान सूचना एवं सलाहकार केन्द:-
यह प्रखंड स्तर पर स्थापित है । यह प्रखंड स्तर पर दूसरी सेवाओं एवं विकास की गतिविधियों को छोड़कर अन्य सभी मुख्या प्रसार के कार्यक्रम का प्रबंध एवं संगठनात्मक हाथ के रूप में कार्य करेगी । यह लाइन विभागों के लिए विस्तृत कार्यक्रम तैयार करने तथा उसके कार्यान्वयन में समन्वयन करने के लिए एक आम स्थान होगा । यह एक ऐसा स्तर होगा जहाँ पर किसान सलाहकार समिति के माध्यम से किसानों की भागदारी को अधिक प्रभावशाली ढंग गतिमान किया जा सकेगा । ऐसी प्रक्रिया सभी भागीदार के प्रतिनिधियों को प्रसार की प्राथमिकता को उनके प्रत्येक कार्य क्षेत्र के लिए निर्धारित करने तथा साधनों के आवंटन में सहायता करेगी । फार्म सूचना एवं सलाहकार केन्द्र सामरिक अनुसंधान एवं प्रसार योजनाओं को कार्यरूप देने तथा प्रसार उद्धति के लिए एक खिड़की प्रदान करने की तरफ कदम बढ़ाने के लिए जिम्मेवार होगी । फार्म सूचना एवं सलाहकार केन्द्र प्रसार को जानेवाली गतिविधियों की विस्तृत ब्लाक कार्य योजना तैयार करेगी । इस कार्य योजना को आत्मा को प्रस्तुत करने से पूर्व फार्म सूचना तथा सलाहकार केन्द्र के द्वारा स्वीकृत किया जाएगा। आत्मा प्रबंध केन्द्र इस कार्य योजना को आत्मा शासी परिषद की स्वीकृति हेतु प्रस्तुत करने से पूर्व सुनिशिचत करेगी कि यह तकनीकी एवं प्रशासनिक रूप से तथा एस0 आर0र्इ0पी0 के हो । जिला स्तर के लाइन विभागों तथा अनुसंधान र्इकाइओं मौसमी या वार्षिकी कार्य योजना निम्न कार्यो के लिए तैयार करेगी –
- निदान एवं सहायक सेवाओं का अनुरक्षण करना जैसे- मृदा प्रशिक्षण प्रयोगशालायें ।
- फील्ड स्तर प्रसार स्टाफ तथा कार्य सूचना एवं सलाहकार समिति के लिए सेवा कालीन प्रशिक्षण तथा तकनीकी स्पोर्ट का आयोजन करेगी ।
- अनुसंधान कार्यक्रमों को करना ।
- समय-समय पर जिला एस0आर0र्इ0पी0 का अधतन करना ।
प्रखंड तकनीकी दल के सदस्यों के अधिकार एवं कत्र्तव्य :
- किसान सूचना एवं सलाहकार केन्द्र से संपादित होने वाली सभी गतिविधियों की जिम्मेदारी पूर्वक संचालन तथा वहाँ उपलब्ध सामग्री (तकनीकी साहित्य,पुस्तकें आदि) के माध्यम से Ñषि की नवीनतम जानकारियों को किसानों को उपलब्ध कराना ।
- प्रखंड स्तरीय किसान सलाहकार समिति के सहयोग से प्रखंड कार्य योजना का निर्माण करना तथा कार्य योजना का किसान सलाहकार समिति एवं कृषक समूहों के सहयोग से क्रियान्वयन।
- आत्मा द्वारा प्राप्त निधि का सही लेखा-जोखा रखना, जिसे आत्मा कार्यालय द्वारा माँगे जाने पर प्रस्तुत किया जा सके ।
- जिले के क्षेत्रीय अनुसंधान संस्थाओं एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के सहयोग से अनुसंधान एवं प्रसार की गतिविधियों की गति प्रदान करना ।
- कृषि से जुड़े उपादानों,सेवाओं,विपणन,प्रसंस्करण इत्यादि उधमों एवं संस्थाओं के साथ प्रभावी तालमेल स्थापित कर कृषि क्षेत्र के सम्यक विकास के लिए प्रयत्न करना ।
- परंपरागत तकनीकी तथा देशज ज्ञान एवं सफल कहानियों की पहचान करना एवं उनके प्रचार-प्रसार के लिए कार्य करना ।
- प्रखंड की कृषि सूचनाओं को समय-समय पर अधतन करना तथा माँगे जाने पर आत्मा को उपलब्ध कराना। आत्मा द्वारा नामित स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से कृषक समूहों का गठन एवं प्रशिक्षण आयोजित करना।
- समय-समय पर प्रशिक्षण शिविरों एवं सफल स्थानों का परिभ्रमण एवं प्रत्यक्षण आयोजित करना।
- निजी क्षेत्र के उधमियों के लिए प्रभावी सहयोग प्रणाली का विकास करना ।
- प्रखंड की आधारभूत प्रसार संरचना का प्रभावी मार्गदर्शन ।
- प्रत्येक पखवारे में एक बार निर्धारित दिन पर किसान सलाहकार समिति के साथ बैठक कर अगले पखवारे की कार्य योजना बनाना एवं पिछले पखवारे की गतिविधियों की समीक्षा करना ।
- किसान सूचना एवं सलाहकार केन्द्र का रखरखाव तथा सप्ताह में एक दिन वहाँ उपसिथत रहकर प्रखंड Ñषि एवं संबंधित विषयों से जुड़ी समस्याओं का निदान करना ।
- प्रखंड तकनीकी दल के संयोजक,प्रखंड कृषि पदाधिकारी होंगे, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी,प्रखंड मत्स्य निरीक्षक,प्रखंड उधान निरीक्षक,पौघा संरक्षण पर्वेक्षक,प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी,सदस्य होगें।प्रखंड स्तर पर विभिन्न कार्य,यथा- कृषि,पशुपालन,मत्स्य पालन एवं कृषि से जुड़े हुए कृषक महिला मंडल के सदस्य,स्थानीय अनुज्ञपितप्राप्त विक्रेता (उर्वरक,बीज एवं कीटनाशी) तथा पंचायत समिति के एक सदस्य होंगे। इनके बीच से निर्वाचित सदस्य ही एक वर्ष के लिए अध्यक्ष मनोनित होंगे ।
- प्रखंड तकनीकी दल के संयोजक की यह जिम्मेवारी होगी कि वह प्राप्त राशियों लेखा सामगि्रयों आदि का हिफाजत करेंं एवं सभी बैठकों की कार्यवाही को रिकार्ड करें । साथ ही किसान सूचना एवं सलाहकार केन्द्र का पूरा प्रभार रखना भी तकनीकी दल के संयोजक की जिम्मेवारी होगी ।
- प्रखंड तकनीकी दल के संयोजक एवं किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष संयुक्त रूप से स्थानीय बैंक में किसान सूचना एवं सलाहकार केन्द्र के नाम से खाता खोलेंगे और इसका संचालन भी संयुक्त रूप से करेंगे ।
- बाहर से आने वाले पदाधिकारी को प्रखंड की कृषि क्षेत्र से जुड़ी सूचनाएँ उपलब्ध कराना प्रखंड तकनीकी दल की जिम्मेेदारी होगी ।
- ग्रामीण सहभागी आकलन द्वारा उस प्रखंड की कृषि क्षेत्र की समस्याओं का समय-समय पर आकलन कर जिला आत्मा,कार्यालय को अवगत करना ।