किसान सलाहकार समिति :
औेपचारिक फीडबैक प्रक्रिया को उपलब्ध कराने हेतु प्रखंड स्तर पर किसान सलाहकार समिति गठित की गयी है । इसका गठन प्रखंड के किसान समूहों तथा सभी मुख्य भागीदारों के प्रतिनिधियों से होता है । यह प्रखंड प्रसार की प्राथमिकताओं के निर्धारण तथा विभिन्न कार्यक्रमों के लिए साधनों के आवंटन में सहायता करती है । यह समिति प्रखंड स्तर पर प्रत्येक इकार्इ को सलाह उपलब्ध करने के साथ-साथ उसके कार्यों की समीक्षा भी करेगी । इसका अध्यक्ष कृषक प्रतिनिधियों में से एक-एक वर्ष की अवधि के लिए चक्रानुक्रम के आधार से चुना जायेगा । इसकी हर महीने दो बार बैठक होगी ।
किसान समूह :
गाँव स्तर पर किसान समूहों को प्रोत्साहित किया जायेगा तथा गाँव स्तर के समूह जिला एवं प्रखंड स्तर के समुदाय, संघों, विपणन, सहकारी समितियों तथा दूसरे प्रकार के किसान संघों में शामिल होंगे । गाँव स्तर पर किसान हित समूह तथा किसान संघ प्रखंड कार्य योजना तैयार करने में प्रभावशाली रूप में शामिल होंगे । ये संगठन प्रदर्शन क्षेत्र,आन फार्म एवं अनुकूल प्रत्यक्षणों के आयोजनों को समन्वय तथा प्रसार एवं अनुसुंधान की फीडबैक करेंगे । इनके प्रतिनिधि सीधे रूप से प्रखंड स्तर पर की किसान सूचना एवं सलाहकार समिति तथा आत्मा की शासी परिषद में शामिल होंगे । आत्मा की शासी परिषद जिले में एक या एक से अधिक गैर सरकारी संगठन का चुनाव करेगी तथा परियोजना निधि से उसकी सहायता के लिए तथा विभिन्न प्रकार के किसानों की विभिन्न किस्म के कृषक समूह बनाने में सहायता करेगी ।